Maharashtra News: पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के आरोप में महाराष्ट्र के पुणे से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारी बताया कि पुणे के कोंढवा इलाके में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने को लेकर पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 


अधिकारी ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा कराने के इरादे से उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा, 'हमें सोमवार शाम स्थानीय लोगों से यह शिकायत मिली कि दो व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.'


दोनों व्यक्तियों की पहचान अकबर नदफ और तौकीर के रूप में हुई. अधिकारी का कहना है कि दोनों सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हैं. इस साल देश ने 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. मंगलवार को पूरे देश ने आजादी के 76 साल पूरे होने की खुशी मनाई.