दरभंगा रेलवे स्टेशन विस्फोट के सिलसिले में पुलिस को मिली कामयाबी, हैदराबाद से दो भाई गिरफ्तार
हैदराबाद में तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरभंगा में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट के मामले में हैदराबाद से दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है.
हैदराबादः बिहार के दरभंगा में एक रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों 17 जून को हुए विस्फोट के मामले में हैदराबाद में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि हैदराबाद में रहने वाले दो भाइयों को तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और बिहार पुलिस ने दरभंगा में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बिहार के दरभंगा में रेलवे स्टेशन पर 17 जून को एक विस्फोट हुआ था. फिलहाल इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि विस्फोट एक ट्रेन के पार्सल वैन से भंडार स्थल तक कपड़ों का बंडल ले जाते समय हुआ था. पार्सल सिकंदराबाद से चलने वाली एक ट्रेन से आया था और विस्फोट के बाद कपड़े के बंडल में आग लग गई.
पार्सल की बुकिंग में शामिल थे दो भाई
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों भाई को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पार्सल की बुकिंग में कथित भूमिका के लिए हिरासत में लिया गया है.’’ उन्होंने विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया. यह पूछने पर कि क्या विस्फोट में आतंकवाद का कोण होने का पुलिस को संदेह है तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
फर्जी शख्स के नाम पर हुई थी बुकिंग
फिलहाल बता दें कि दरभंगा में जिस पार्सल में विस्फोट हुआ था, उसे हैदराबाद से सुफियान नामक शख्स ने भेजा था. पुलिस का कहना है कि यह शख्स फर्जी है, क्योंकि दरभंगा में यह पार्सल सुफियान नाम के ही व्यक्ति के लिए भेजा गया गया था. वहीं इसके साथ दिया गया नंबर भी बिहार और हैदराबाद में किसी के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं मिला है. पुलिस जानकारी के अनुसार पार्सल के साथ दिया गया नंबर उत्तर प्रदेश के शामली का है.
लद्दाख दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक, पड़ोसी चीन-पाकिस्तान को दिया ये कड़ा संदेश