दिल्ली: गलत तरीके से बाइक चला रहे युवक को टोका तो दो भाइयों पर चाकू से वार, एक की मौत
दिल्ली में गलत तरीके से बाइक चलाने वाले युवक को दो भाइयों ने टोका तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर भाइयों पर चाकू से वार कर दिया. पूरे घटना में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![दिल्ली: गलत तरीके से बाइक चला रहे युवक को टोका तो दो भाइयों पर चाकू से वार, एक की मौत Two brothers from delhi has interrupt a man who was rash driving he cold not take it but stabbed them with knife ANN दिल्ली: गलत तरीके से बाइक चला रहे युवक को टोका तो दो भाइयों पर चाकू से वार, एक की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02031533/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजधानी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में गलत तरीके से बाइक चला रहे युवक को टोकना दो भाइयों के लिए बेहद भारी साबित हो गया. बाइकर ने टोकने की बात पर दोनों भाइयों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया और फिर अपने साथियों को भी फोन करके बुला लिया. जिसके बाद बाइकर ने चाकू से दोनों भाइयों पर हमला भी कर दिया.
इस हमले में 30 साल के सूरज प्रकाश सिंह की मौत हो गई जबकि छोटे भाई चंदन प्रकाश घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी का नाम पीयूष शर्मा उर्फ काकू है, जो पीरागढ़ी का रहने वाला है.
क्या है मामला
द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी पहचान पीयूष शर्मा उर्फ काकू (19), संदीप शर्मा उर्फ मोनू (31) व शिव नारायण उर्फ रवि (32) के तौर पर की गई है. रविवार आधी रात के बाद लगभग 12:52 पर पुलिस को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से सूचना मिली कि दो युवकों को घायल अवस्था में लाया गया है, जिन पर चाकू से वार किया गया है और दोनों ही भाई हैं.
दोनों बिंदापुर इलाके के प्रताप गार्डन के रहने वाले हैं. दोनों की पहचान सूरज प्रकाश और चंदन प्रकाश के रूप में की गई. सूरज गंभीर रूप से घायल था, जो बयान देने की हालत में नहीं था. वहीं जब चंदन प्रकाश से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और उसका भाई प्रताप गार्डन में अपने घर के नजदीक ही मौजूद थे. तभी एक युवक बहुत तेजी से बाइक चलाता हुआ उनके नजदीक आया और उनके पास आकर उसने कट मारा. दोनों बाइक की टक्कर से बाल-बाल बचे. इस पर दोनों भाइयों ने उसे टोका, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.
इसके बाद बाइक चला रहे युवक ने फोन करके अपने साथियों को मौके पर बुला लिया. बाइकर का नाम काकू बताया गया. जब काकू के दोस्त भी मौके पर आ गए तो काकू और उसके दोस्तों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी और इसी बीच काकू ने चाकू से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया.
पुलिस ने तुरंत ही इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर ली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. हालांकि उपचार के दौरान सोमवार सुबह सूर्य प्रकाश की मौत हो गई. जिसके बाद इस एफआईआर में हत्या की धारा 302 भी जोड़ दी गई है. पुलिस ने सूचना के आधार पर काकू और उसके दो दोस्त मोनू और शिव नारायण उर्फ रवि को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में झगड़े की वजह काकू के बाइक की रैश ड्राइविंग है, जिसको लेकर दोनों भाइयों ने आपत्ति जताते हुए उसे टोका था. लेकिन काकू को यह बात नागवार गुजरी और उसने बेहद मामूली बात पर दोनों भाइयों के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री के पास से मिले कारतूस, एजेंसियों के होश उड़े
स्पेशल डीजीपी पर शारीरिक उत्पीड़न का मामला दर्ज, महिला आईपीएस ने की थी शिकायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)