जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, BSF के 2 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकवादियों ने बीएसएफ की एक बटालियन पर हमला कर दिया. दहशतगर्दों के इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकवादियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवान शहीद हो गये. अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए आतंकवादियों ने श्रीनगर से 17 किलोमीटर दूर पंडाच क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर गोलीबारी कर दी .
उन्होंने बताया कि हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए जिन्हें यहां पर सौरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक जवान को अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया जबकि दूसरे ने बाद में दम तोड़ दिया .
उन्होंने बताया कि दोनों जवानों की उम्र 35 और 36 साल है और उनके सिर में गोली लगी थी. उन्होंने बताया कि इलाके को घर लिया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिये तलाश अभियान शुरू किया गया है .
यह भी पढ़ेंः
1200 किमी साइकिल चलाकर पिता को दरभंगा लेकर आईं 13 साल की ज्योति, प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा