नई दिल्ली: यूपी में राहुल-कांग्रेस की सियासी दोस्ती भी हो गई. इस दोस्ती को 'यूपी को ये साथ पसंद है' का नारा भी मिल गया. इस दोस्ती के बीच लखनऊ सेंट्रल सीट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है.


एसपी सरकार में मंत्री और सीटिंग MLA रविदास मेहरोत्रा कह रहे हैं उन्हें अखिलेश का आशीर्वाद मिला है तो कांग्रेस के मारूफ खान का कहना है उन्हें आला कमान से आदेश मिला है.


आपको बता दें पिछली बार रविदास मेहरोत्रा 62 हजार वोट पाकर जीते थे. बीजेपी के विद्या सागर को करीब 33 हजार वोटों से हराया था. अखिलेश सरकार में रविदास मेहरोत्रा परिवार कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं.


रविदास के कद का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वो मुलायम के साथ परछाई की तरह रहते हैं. लेकिन कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद उनका टिकट काटे जाने की चर्चा है. दोनों नेताओं का नामांकन हो चुका है अगर किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो फिर मुकाबला देखने वाला होगा.