द.अफ्रीका से भारत आए जिन दो लोगों में पाया गया Corona का Omicron वैरिएंट, जानें- उनमें कैसे हैं लक्षण
Omicron Varient: कर्नाटक में दो लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट मिला है. ये दोनों लोग द.अफ्रीका से लौटे थे. इनकी उम्र 66 और 44 साल है.
Omicron Symptoms: कोरोना के खतरनाक ओमिक्रोन (Omicron) वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है. कर्नाटक में दो लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट मिला है. ये दोनों लोग द.अफ्रीका से लौटे थे. इनकी उम्र 66 और 44 साल है. जब पूछा गया कि ओमक्रोन वैरिएंट से पीड़ित लोगों में कैसे लक्षण हैं तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि सभी ओमिक्रोन से जुड़े मामलों के लक्षण अब तक सामान्य हैं. देश में ऐसे सभी मामलों में या दुनिया में कोई खतरनाक लक्षण नहीं देखे गए हैं. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इसके उभरते सबूतों का फिलहाल अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है, उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर ली गई है. प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा रहा है.
लव अग्रवाल ने बताया कि जो लोग 'एट रिस्क' वाले देशों से आ रहे हैं, उन्हें एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट कराना जरूरी है. अगर वे पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनका क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के तहत इलाज कराया जाएगा. अगर वे नेगेटिव पाए जाते हैं तो उन्हें 7 दिन के लिए होम क्वारंनटीन रहना होगा. लव अग्रवाल ने आगे बताया कि करीब 29 देशों में ओमिक्रोन के 373 मामले पाए जा चुके हैं.
All #Omicron related cases are found to have mild symptoms so far...In all such cases in the country and across the world so far, no severe symptom has been noted. WHO has said that its emerging evidence is being studied: Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/7cfCAwHRt0
— ANI (@ANI) December 2, 2021
वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन कराना वक्त की जरूरत है. इसमें देरी करना ठीक नहीं है. ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थापित 37 प्रयोगशालाओं के INSACOG संघ के जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए कर्नाटक में अब तक ओमिक्रोन के दो मामलों का पता चला है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता बेहद जरूरी है. COVID के नियमों का पालन जरूर करें.
लव अग्रवाल ने आगे कहा कि देश में 99763 एक्टिव केस हैं और औसत 8808 केस सामने आ रहे हैं. केस पॉजिटिविटी रेट 0.89% है. केस में कमी दिख रही है.10 हजार से एक्टिव 2 राज्यों में है. केरल और महाराष्ट्र समेत 9 राज्य ऐसे हैं, जहां 1 हज़ार से 9 हज़ार के बीच एक्टिव केस हैं. उन्होंने कहा, 84.3% एडल्ट पॉपुलेशन को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 49% वयस्क आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं. 29 देशों में 373 ओमिक्रोन के केस दुनिया मे रिपोर्ट हुए हैं.
अभी भी दुनिया मे केस में बढ़े हैं खासकर यूरोप में. 29 देशों में 373 ओमिक्रोन के केस दुनिया में रिपोर्ट हुए हैं. ये ओमिक्रोन वैरिएंट बीटा और डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा तेजी से फैलता है. डब्लूएचओ के मुताबिक इस वैरिएंट में 45 से 52 म्यूटेशन देखे गए हैं. डब्लूएचओ के मुताबिक, अब तक जो रिपोर्ट आई है उसमें इसे माइल्ड पाया गया है. हमारे पब्लिक हेल्थ के काम है वो जारी रखने हैं. ये RTPCR से डिटेक्ट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Omicron Variant: देश में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक, इस राज्य में मिले 2 मामले
भारत में 2 मामले आए, क्या ओमीक्रोन वैरिएंट Delta से ज्यादा खतरनाक है? जानिए