पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के बीच सिलौट स्टेशन के पास मंगलवार शाम गोरखपुर—कोलकाता स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शाम 5.17 बजे हुए इस हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए.


दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में से एक सेकेंड एसी कोच है जबकि दूसरा डिब्बा स्लीपर कोच है. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से करीब 13 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं.





सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम एक टीम के साथ हादसा स्थल पर पहुंच चुके हैं. समस्तीपुर स्टेशन से दुर्घटना राहत ट्रेन चिकित्सकों के साथ दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है. राजेश ने कहा कि उक्त ट्रेन को समस्तीपुर स्टेशन ले जाया जाएगा और उसमें अतिरिक्त डिब्बे जोडकर कोलकाता के लिए रवाना कर दिया जाएगा.


उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर जाने वाली डाउन लाइन तत्काल प्रभावित हुई है जबकि अप लाइन पर परिचालन सामान्य है. राजेश ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है.