उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लॉकडाउन के बावजूद कांग्रेस के दो विधायक पद यात्रा पर निकल पड़े. दोनों विधायकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विधायकों मजदरों की मौत को लेकर आंदोलन करने वाले थे. उज्जैन में तराना के कांग्रेस विधायक महेश परमार और आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने महाकालेश्वर मंदिर से राजभवन तक पैदल मार्च करने का आह्वान किया था.
दोनों कांग्रेसी विधायकों का आरोप है कि बीजेपी की सरकार अपने दावों पर खरा नहीं उतर पा रही है. लोग तो लाॅकडाउन का पालन कर रहे हैं लेकिन मजदूर और आम लोगों के साथ-साथ किसानों को कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है.
मध्य प्रदेश का किसान बेहद परेशान है. दूसरी तरफ उज्जैन जिले में लगातार कोरोना से मौत हो रही है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर दोनों कांग्रेसी विधायक कार्यकर्ताओं के साथ महाकाल मंदिर के बाहर एकत्रित हुए. इसके बाद वे तिरंगा झंडा लेकर चल पड़े. पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि उज्जैन में लॉकडाउन और कर्फ्यू है. ऐसी स्थिति में विधायक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर: शराब की दुकानों का वार्षिक निरीक्षण हुआ अनिवार्य, सुरक्षा की दृष्टि से हुआ फैसला