झारखंड: मेदिनीनगर में इंसास राइफल की बीस गोलियों के साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार
झारखंड के मेदिनीनगर में सोमवार को स्टेशन रोड क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने दो आपराधिक तत्वों को इंसास राइफल की बीस जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया. मेदिनीनगर के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी एस विजय शंकर ने गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को जानकारी दी.
![झारखंड: मेदिनीनगर में इंसास राइफल की बीस गोलियों के साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार Two criminals arrested with twenty bullets of INSAS rifle in Medininagar झारखंड: मेदिनीनगर में इंसास राइफल की बीस गोलियों के साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/17/0237247f582025308cd7aa0bebf632aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
झारखंड के मेदिनीनगर में सोमवार को स्टेशन रोड क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने दो आपराधिक तत्वों को इंसास राइफल की बीस जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया. मेदिनीनगर के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी एस विजय शंकर ने गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इन आपराधिक तत्वों के पास से एक बाइक, दो मोबाइल फोन और इंसास राइफल की एक मैगजीन भी बरामद की. बरामद गोलियां 5.56 बोर की हैं जो मैगजीन में भरी हुई थीं.
विजय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम जिलानी अंसारी (34) और गुड्डू अंसारी (26) हैं जो पलामू जिले के क्रमशः सदर और रामगढ़ थाना क्षेत्र के हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि दोनों के नक्सलियों से संबंध हैं. पुलिस ने बताया है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए था नक्सली हमला
बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवान मारे गए थे और इस दौरान 15 नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है, लेकिन नक्सली अपने ज्यादातर साथियों को ट्रैक्टर मे लाद कर ले भी गए. फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है. सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि नक्सलियों ने मारे गए जवानों के नौ हथियार भी लूट लिए हैं. इनमें सात एके 47 राइफल और एक एलएमजी भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक यह देखा गया है कि अब नक्सली हथियार लेने के लिए देश के बाहरी मौजूद देश विरोधी शक्तियों से भी हाथ मिलाने में परहेज नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
कोरोना का कहर: देश में हर मिनट आ रहे 117 केस, हर घंटे जा रहीं 38 जानें
कोरोना का कहर, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)