जयपुर: राजस्थान सरकार ने पूर्व राज्यपाल दिवंगत कल्याण सिंह के सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त (सोमवार) को राजकीय अवकाश की घोषणा की है. सरकार की तरफ से रविवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, राज्य में दो दिन के राजकीय शोक के साथ ही उनके सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधे पर फहराएगा. राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ में 21 अगस्त (शनिवार) को निधन हो गया. 


आदेश के अनुसार, पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के सम्मान में राज्य सरकार के सभी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और संस्थान 23 अगस्त (सोमवार) को बंद रहेंगे और 22 और 23 अगस्त को दो दिनों के लिये राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) आधे पर फहराएगा.


बता दें कि कल्याण सिंह का शनिवार रात करीब सवा नौ बजे लखनऊ में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वह 89 वर्ष के थे. कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा.


यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उन्होंने प्रदेश में 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है. 


यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति- मोदी
मोदी ने कहा कि हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है. कल्याण सिंह जी के माता-पिता ने जो नाम दिया था उन्होंने उस नाम को सार्थक किया. वो जीवन भर जन कल्याण के लिए जिए. उन्होंने जन कल्याण को अपना जीवन मंत्र बनाया. बीजेपी, जन संघ पूरे परिवार को एक विचार के लिए देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपना जीवन समर्पित किया.


मोदी ने आगे कहा कि कल्याण सिंह जी देश के कोने-कोने में विश्वास का नाम बन गए थे. जीवन के अधिकतम समय वे जन कल्याण के लिए हमेशा प्रयत्न करते रहे. उन्हें जब भी जो भी दायित्व मिला, हमेशा हर एक के लिए प्रेरणा का केंद्र बने. देश ने एक मूल्यवान शख्सियत, एक सामर्थ्यवान नेता खोया है. हम उनकी भरपाई के लिए उनके आदर्शों, संकल्पों को लेकर उनके सपनों को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेंगे. मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में इस दुख को सहन करने की शक्ति दें.