Rajasthan Flood: राजस्थान में भारी बारिश के कारण आई बाढ़, दो लोगों की मौत, दो लापता
Floods In Rajasthan: राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. बाढ़ ग्रस्त इलाकों में मदद के लिए वायुसेना सामने आई है.
Floods In Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में मंगलवार को हुई भारी बारिश (Heavy Rain) कहर बनकर टूटी. मूसलाधार बारिश के कारण राजस्थान के तीन जिलों झालावाड़ (Jhalawar), धौलपुर (Dholpur) और बारां (Baran) में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. भारी बारिश के कारण बारां और बूंदी जिलों में आई बाढ़ के चलते दो लोग उसमें बह गए और दो अन्य लापता बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के झालावाड़, धौलपुर और बारां में हुई मूसलाधार बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. निचले इलाके से लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना और आपदा राहत दल ने अभी तक 1,100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया है. बताया जा रहा है कि बारां और झालावाड़ जिलों में वायुसेना ने 50 से अधिक लोगों को एयरलिफ्ट किया है.
पंचायती राज मंत्री ने किया दौरा
ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने करौली जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से बात की गई है, उन्हें बाढ़ की स्थिति से अवगत करा दिया है. राज्य में कई गांव द्वीप बन गए हैं. ग्रामीणों को मदद की जरूरत है.' इसके साथ ही रमेश मीणा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों के भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
मरने वालों की हुई पहचान
बता दें कि अचानक आई बाढ़ (Flood) के कारण मरने वाले लोगों की पहचान हो गई है. पुलिस ने जानकारी दी है कि बाढ़ के कारण बारां जिले के डाबरी काकाजी गांव के 35 वर्षीय प्रेमनारायण सुमन और बूंदी जिले में सुवासदा गांव के 50 वर्षीय सत्यनारायण प्रजापत की मौत हुई है. जिनके शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Indigo Flight: इंडिगो के विमान में रनवे पर आई खराबी, नौसेना की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया