नोएडा: नोएडा में कल शाम को आई तेज बारिश और आंधी के चलते सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू प्रथम सोसाइटी की दीवार टूटकर पड़ोस में बनी झुग्गियों पर गिर गई जिससे एक मां बेटी की मौत हो गई.
पुलिस ने आज यहां बताया कि तेज बारिश और आंधी के कारण सोसाइटी की दीवार टूटकर पड़ोस में बनी झुग्गियों पर गिर गई जिससे झुग्गी में रह रहे मजदूर विशेश्वर, उसकी पत्नी कंचन , उसकी पांच साल की बेटी सहित पांच लोग मलबे में दब गए.
सोसाइटी के लोगों ने किसी तरह से पांचों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर कंचन व उसकी 5 वर्षीय बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. विशेश्वर की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक परशुराम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोएडा: तेज बारिश और आंधी के चलते दीवार गिरने से मां बेटी की मौत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
07 Sep 2017 08:04 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -