भुवनेश्वर: ओडिशा के कालाहांडी जिले में वेदांता एल्युमिनियम रिफाइनरी के पास नौकरी और अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) के जवान थे और एक प्रदर्शनकारी थे.


नौकरी की मांग कर रहे स्थानीय लोगों ने सोमवार को रिफाइनरी के परिसर में घुसने की कोशिश की जिसके बाद संघर्ष भड़क गया. पुलिस ने बताया कि ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) के कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई इस भिड़ंत में 20 लोग जख्मी भी हुए.


कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी गंगाधर ने बताया, "रेंगोपाली और आसपास के गांवों के निवासी लंजीगढ़ में रिफाइनरी के पास नौकरी और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वे कंपनी द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराने की भी मांग कर रहे थे."


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने लाठियों से भीड़ को खदेड़ा और करीब 20 लोग जख्मी हो गए. बाद में एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई. उसकी पहचान दानी पत्रा (35) के तौर पर हुई है.


एसपी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने एल्युमिनियम संयंत्र के समुदाय सेवा केंद्र में तोड़फोड़ की और एक कमरे में ओआईएसएफ स्टाफ सुजीत कुमार मिंज को कमरे में बंद करके उसमें आग लगा दी. एसपी ने बताया कि सुजीत कुमार मिंज की जलने से मौत हो गई.


यह भी पढ़ें-

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में रोड़ा न अटकाए पाक और चीन- पाकिस्तानी मीडिया

जेल जाने से बचे अनिल अंबानी, SC की डेडलाइन से 1 दिन पहले एरिक्सन को चुकाया 458.77 करोड़ का बकाया

मुंबई 26/11 आतंकी हमले के 11 साल बाद चीन ने माना- 'ये सबसे कुख्यात हमला'

देखें वीडियो-