नई दिल्ली: दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में दो डॉक्टर और छह नर्स कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित मिले हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी है. ये सभी अस्पताल के बाल रोग गहन देखभाल इकाई (पीडियाट्रिक आईसीयू) में तैनात थे.


अस्पताल ने इन सभी संक्रमितों के साथ पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक डॉक्टर के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ अस्पताल के आपात विभाग में लाया गया 10 माह का शिशु कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. डॉक्टर ने बताया कि अब पूरे बाल रोग आईसीयू को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है.


कोरोना का कोहराम जारी


बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 15 हजार 707 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 507 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 2230 लोग ठीक भी हुए हैं.


वहीं दुनियाभर में 23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए हैं, जबकि 1 लाख 60 हजार 757 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 193 देशों में कोविड-19 के 23 लाख 30 हजार 964 मामले सामने आए हैं. वहीं, दुनिया में अब तक कम-से-कम 5 लाख 96 हजार 687 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में चीन में शुरू हुई यह महामारी अब तक पूरी दुनिया में फैल चुकी है.


ये भी पढ़ें-


MP: कोरोना वायरस से पुलिस अधिकारी ने गंवाई जान, शिवराज सिंह ने किया मुआवजे का ऐलान


जापान में कोविड-19 के घरेलू मामलों की संख्या 10 हजार के पार