छत्तीसगढ़: लॉकडाउन के बीच जंगलों से निकलकर शहर पहुंचे दो हाथी
लॉकडाउन के बीच जंगलों से निकलकर दो हाथी शहर के बीच पहुंच गए.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
रायपुर: लॉकडाउन के बीच अब जंगली जानवर भी जंगलों से निकलकर शहरों तक पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामने आया है. जहां राजधानी से महज 45 किमी दूर दो जंगली हाथी नेशनल हाइवे से लगी बस्तियों तक आ पहुंचे. जंगली हाथियों के पारागांव में घुसने का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
राजधानी रायपुर के आरंग इलाके में दो जंगली हाथी अपने झुंड से अलग होकर बस्तियों तक आ पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने जंगली हाथियों का वीडियो बना लिया. वीडियो रविवार का है. वीडियो में दोनों हाथी पारागांव के पास पहले तो खेतों में घूमते नजर आए. जिन्हें देखने सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
जिसके बाद दोनों हाथी खेतों से निकलकर हाइवे तक पहुंच गए. हाथियों को देख लोग अपनी गाड़ियों के हॉर्न बजाते रहे. वहीं दूसरे वीडियो में हाथी बस्ती के अंदर नजर आ रहे हैं. लोगों की भीड़ देख हाथी ने उन्हें डराने की कोशिश की, जिसके बाद भीड़ में भगदड़ मच गई. जानकारी के अनुसार दोनों हाथी महानदी पार कर आरंग इलाके में पहुंचे थे. जिन्हें वन विभाग की टीम ने गांवों से दूर खदेड़ दिया है.
ये भी पढ़ें-
इरफान खान के निधन पर परिवार का बयान- ऐसा शख्स जो अंत तक लड़ा, हमेशा सबको प्रेरित किया
दिल्ली पुलिस के जवान ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में गाया गाना, वीडियो वायरल