Ramjas College Fight: दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप कॉलेजों में शुमार रामजस कॉलेज में मंगलवार को कुछ छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई. मिली जानकारी के मुताबिक रामजस कॉलेज के छात्र अखिल, सचिन और अमन के बीच ये लड़ाई 'जाति आधारित राजनीति गलत क्यों है?' विषय को लेकर हुई. इस एक तर्क के जवाब में हमला किया गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार एसएफआई और एबीवीपी के बीच मारपीट की घटना हुई है.


SFI स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आरोप लगाया है कि इसके लिए ABVP से जुड़े रामजस कॉलेज के पूर्व छात्र रहे अंकुश कादयान और आशीष कादयान जिम्मेदार हैं. फिलहाल रामजस कॉलेज में हुई मारपीट को लेकर दोनों गुटों के छात्रों ने उत्तरी दिल्ली के मौरिस नगर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं. जिसे लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.


वहीं ABVP ने साफ किया है कि इस पूरे घटना से उसका कोई वास्ता नहीं है. यह संगठन को बदनाम करने की कोशिश है.






रामजस कॉलेज के छात्रों के बीच मारपीट


मामले को लेकर डीसीपी नार्थ ने जानकारी दी है कि मंगलवार दोपहर 3 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. मामले में कथित तौर पर एसएफआई से संबद्ध एक ग्रुप ने ABVP समर्थकों के एक जाति आधारित नारे को दूसरे जाति आधारित नारे में बदल दिया. जिसे लेकर दोनों गुटों के बीच हल्की झड़प देखने को मिली.


पुलिस कर रही मामले की जांच


डीसीपी नार्थ के अनुसार मामले में हुई कहासुनी के बाद दोनों गुटों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट में कथित तौर पर दोनों पक्षों के करीब 2-3 छात्रों को मामूली चोटें आई हैं. जिसे लेकर दोनों गुटों की ओर से मारपीट करने का आरोप लगाने की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
Sidhu Moose Wala Cremation: पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकली मूसेवाला की अंतिम यात्रा, दूल्हे की तरह सजाया गया, उमड़े सैकड़ों लोग


Sidhu Moose Wala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा को लेकर याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई