नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दिल्ली स्थित मुख्यालय की दो मंजिलों को एक कर्मचारी के कोविड-19 संक्रमित मिलने के बाद सील कर दिया गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है. बीएसएफ का आठ मंजिला मुख्यालय लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित है. यहीं सीआरपीएफ का मुख्यालय भी है जिसमें एक कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को सील कर दिया गया. उन्होंने कहा कि स्टाफ के एक सदस्य के संक्रमित मिलने के बाद बीएसएफ मुख्यालय की दो मंजिलों को सील कर दिया गया है.
इन मंजिलों को संक्रमण मुक्त करने की कवायद जारी है. अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और ड्यूटी पर अभी बेहद कम कर्मचारी ही हैं.
आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना मरीज़ों का आकड़ा 4 हज़ार 500 के पार हो गया है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या दिल्ली में 64 हो गई है. देश में 4 मई यानि कि आज से लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली को तीन जोन में बांट दिया गया है. रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन. रेड जोन में किसी भी तरीके की कोई छूट नहीं है. ऑरेंज जोन में लोगों को कुछ राहत मिल सकेगी वहीं ग्रीन जोन के लोग सबसे अधिक लाभ मिलेगा.
देश में कोरोना मरीज़ों के आकड़ों की बात करें तो देश में इस वक्त तक कोरोना के 42,670 लोग इस महामारी की चपेट में है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या 1395 हो गई है.
ये भी पढ़े.
श्रमिकों से किराया लेने पर सोनिया ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- अब कांग्रेस की इकाईयां उठाएंगी खर्चा
आप किसी भी ज़ोन में हों- रेड, ऑरेंज या ग्रीन, इन सेवाओं-गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी है