Metro Holi Viral Video: 'देखने में ही शर्म आ रही', मेट्रो में होली खेलने वाली लड़कियों पर भड़के यूजर्स
Metro Viral Video: मेट्रो में दो लड़कियों के होली खेलने वाले वीडियो पर कई इंटरनेट यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं. किसी ने कानून की मांग की तो किसी ने कहा कि इस कृत्य के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए.
Viral Video: मेट्रो में दो लड़कियों का होली खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है. मधुर सिंह नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर किया है और कड़ी आपत्ति जताते हुए ऐसे कृत्य के खिलाफ जल्द से जल्द एक कानून की मांग की है. इस वीडियो पर ढेरों यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो दिल्ली मेट्रो के भीतर बनाया गया. आपको स्पष्ट कर दें कि एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
We need a law against this asap pic.twitter.com/3qH1aom1Ml
— Madhur Singh (@ThePlacardGuy) March 23, 2024
एक यूजर्स ने लिखा, ''देखने में ही इतनी शर्म आ रही, इन्हें करते हुए नहीं आई, चल क्या रहा है देश में भाई.'' एक यूजर ने यहां तक लिखा, ''यह मेट्रो स्टेशन है या सेड्यूस करने का स्टेशन.''
Dekhne me hi itni shrm aa rhi inhe krte hue nahi aayi
— Rising Girl (@RisingGirl7) March 23, 2024
Chl kya rha hai desh me bhai
एक यूजर ने लिखा, ''लो जी दिल्ली मेट्रो वाली होली भी देख लो. ये रील और ट्रेंडिंग के चक्कर में नस्लें खराब हो रही हैं.''
मेट्रो के भीतर होली खेलने वाले वीडियो में क्या है?
वीडियो में दो लड़कियां भारतीय परिधान पहने हुए मेट्रो के फ्लोर पर बैठी हुई एक दूसरे को रंग लगाती हुई नजर आ रही है. बैकग्राउंड में एक फिल्मी गाना सुनाई दे रहा है. लड़कियां रंग लगाते हुए एक दूसरे से लिपटती हुई और साथ में लेटते हुए पोज बनाती हुई भी दिख रही हैं, जो लोगों को आपत्तिजनक लग रहा है. मेट्रो के कोच में कई यात्री बैकग्राउंड में दिखाई दे रहे हैं. मेट्रो के भीतर इस तरह वीडियो शूट किया जाना भी लोगों को हैरत में डाल रहा है.
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, तुरंत सुनवाई से किया इनकार