राम मंदिरः असम में बाइक रैली के दौरान दो गुट भिड़े, इलाके में लगा कर्फ्यू
जिलाधिकारी ने कहा है कि कुछ समूह प्रोटेस्ट के नाम पर हिंसा करने का प्रयास कर रहे थे. इसे देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है.
असम: अयोध्या में बुधवार को पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी. इसके साथ ही रामनगरी में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया. अयोध्या में भूमि पूजन के बाद से ही देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई. इस खास मौके पर सभी ने दीप जलाकर अपनी-अपनी खुशी का इज़हार किया. इस दौरान कई लोगों ने आतिशबाजी की तो कुछ ने बाइक रैलियां निकालते हुए जय श्री राम के नारे लगाए. असम में भी एक ऐसी ही बाइक रैली के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. यह घटना असम के सोनितपुर जिले में तेलियागांव इलाके हुई.
घटना में 14 लोग हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद जिला प्रशासन ने दो थाना क्षेत्रों थेलामारा और ढेकिआजुली में कर्फ्यू लगा दिया है. सोनितपुर के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने इलाके में कर्फ्यू लगाते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को देखते हुए ये आदेश दिया गया है.
कुछ समूह प्रोटेस्ट के नाम पर हिंसा करने का प्रयास कर रहे थे- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समूह प्रोटेस्ट के नाम पर हिंसा करने का प्रयास कर रहे थे. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक रैली के दौरान नारों को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई राउंड फायरिंग के बाद स्थिति पर काबू पाया. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के अलावा अयोध्या में मौजूद हैं ये प्रसिद्ध मंदिर, सबकी अपनी अलग मान्यताएं
श्रीराम की नगरी अयोध्या के इस भवन का श्रीकृष्ण से भी है नाता, जानें इसकी अद्भुत कहानी