श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने शोधछात्र से आतंकी बने मनन बशीर वानी समेत हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आंतकवादियों को गुरुवार को उत्तर कश्मीर के सीमावर्ती जिले हंदवाड़ा में मुठभेड़ में मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा के सतगुंड में अलसुबह मुठभेड़ शुरू हुई. यहां वानी (27) सहित दो अन्य आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी.
मुठभेड़ स्थल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षा बल जैसे वहां पहुंचे उन पर वहां मौजूद आतंकवादियों ने गोलियां चलाई. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई जो सुबह करीब 11 बजे तक चली. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लगातार घोषणा कर आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने की अपील भी की.
आंध्र प्रदेश: चक्रवाती तूफान 'तितली' ने ली आठ लोगों की जान, बड़े पैमाने पर मचाई तबाही
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी रुक गई जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन 15 मिनट बाद फिर से गोलीबारी शुरू होने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पीएचडी का छात्र वानी इस साल जनवरी में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था.
यह भी देखें