जम्मू के किश्तवाड़ से दो आतंकी गिरफ्तार, हिजबुल तक पहुंचा रहे थे सुरक्षाबलों के ठिकानों की जानकारी
दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन से संपर्क में थे. सुरक्षा बलों से संबंधित जानकारी आतंकवादियों को दे रहे थे और चतरू पुलिस थानांतर्गत इलाकों में आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे
![जम्मू के किश्तवाड़ से दो आतंकी गिरफ्तार, हिजबुल तक पहुंचा रहे थे सुरक्षाबलों के ठिकानों की जानकारी Two Hizbul terrorists arrested in Jammu Kashmir Kishtwar were in close contact of Hizbul Mujahideen जम्मू के किश्तवाड़ से दो आतंकी गिरफ्तार, हिजबुल तक पहुंचा रहे थे सुरक्षाबलों के ठिकानों की जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/b09c32fa30dc8762e525807785b0f2e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू के किश्तवाड़ से हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आतंकी कश्मीर घाटी के अनंतनाग में सक्रिय हिजबुल के आतंकियों के संपर्क में थे. किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों के ठिकानों की जानकारी हिजबुल तक पहुंचा रहे थे. दोनों आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आतंकियों की पहचान अशफाक कयूम और तौसीफ गिरी के रूप में हुई है. आतंकियों के पास से 1 पिस्तौल, पिस्तौल की 1 मैगजीन, पिस्तौल के 20 राउंड, 1 ग्रेनेड, वायरलेस सेट और हिजबुल के लेटर हैड मिले हैं.
अधिकारियों ने बताया कि चतरू पुलिस थाने में सूचना मिली थी कि दो युवक (पासरकोट निवासी अशफाक कयूम टाक और पोछल निवासी तौसीफ) कश्मीर के अनंतनाग में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों के संपर्क में थे. दोनों युवक सुरक्षा बलों से संबंधित जानकारी आतंकवादियों को दे रहे थे और चतरू पुलिस थानांतर्गत इलाकों में आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. सूचना मिलने के बाद चतरू पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और इसके बाद तलाशी अभियान चलाकर दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया.
छह साल से फरार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में हत्या और दुष्कर्म समेत कई मामलों के एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया जिसकी तलाश पुलिस को छह साल से थी. मोहम्मद मुश्ताक उर्फ गोंगी मरालियन मीरान साहिब का निवासी है और खौर पुलिस थाने की एक टीम ने जम्मू के बाहरी इलाके से उसे गिरफ्तार किया. मुश्ताक कुख्यात अपराधी है. जम्मू, साम्बा, कठुआ और उधमपुर जिलों में अलग-अलग पुलिस थानों में उसके खिलाफ नौ प्राथमिकियां दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-
Explainer: केरल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सबसे ज्यादा 19 फीसदी पॉजिटिविटी रेट, आंकड़ों से समझिए
ISIS का सबसे खतरनाक आतंकी गुट है 'खोरासान', जानिए तालिबान के दुश्मन के बारे में सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)