Jammu Kashmir News: डल झील में लगी आग से दो हाउसबोट जलकर राख, करोड़ों का नुकसान होने की खबर
Jammu and Kashmir: बुधवार तड़के डल झील में भीषण आग लगने से बडियारी परिवार की न्यूजीलैंड और अपोलो इलेवन नाम की दो हाउसबोट क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सीआरपीएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने आग पर काबू पाया.
![Jammu Kashmir News: डल झील में लगी आग से दो हाउसबोट जलकर राख, करोड़ों का नुकसान होने की खबर Two houseboats burnt to ashes due to fire in Dal Lake crore of rupees loss reported in Jammu and kashmir dal lake Ann Jammu Kashmir News: डल झील में लगी आग से दो हाउसबोट जलकर राख, करोड़ों का नुकसान होने की खबर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2021/01/15003444/2021_1img13_Jan_2021_PTI01_13_2021_000184B.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fire In Dal Lake: श्रीनगर के डलगेट इलाके में डल झील में बुधवार तड़के दो हाउस बोट में आग लगने से दो हाउसबोट के पूरी तरह से जलकर राख होने की खबर है. हालांकि इस घटना से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. गौरतलब है कि यह घटना उस समय हुई है जब कश्मीर इन दिनों बारिश और भारी बर्फबारी की चपेट में है.
सीआरपीएफ और एसडीआरएफ ने आग पर पाया काबू
अधिकारियों के अनुसार बुधवार तड़के डल झील में भीषण आग लग गई थी जिसमें बडियारी परिवार की न्यूजीलैंड और अपोलो इलेवन नाम की दो हाउसबोट क्षतिग्रस्त हो गई हैं. आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख आमिर अली ने बताया कि रात के समय डल झील में घाट नंबर 9 के सामने एक हाउसबोट में आग लग गई. सीआरपीएफ और एसडीआरएफ की नावों के साथ अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों और मशीनरी ने आग पर काबू पा लिया और आग को आसपास की हाउसबोट में फैलने से रोक दिया.
मरम्मत में खर्च होंगे लगभग 4 करोड़ रुपये
इस आग में कम से कम दो डीलक्स हाउस बोट (4-स्टार) जल कर राख हो गईं जिस वजह से लगभग 8-10 करोड़ रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है. कश्मीर हाउसबोट ओनर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता याकूब डुनो ने कहा कि नुकसान लगभग 2.5 करोड़ रुपये प्रति हाउसबोट है और मरम्मत के लिए अब प्रत्येक नाव में अधिकतम 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने सरकार से प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की अपील की है ताकि वह अपनी हाउसबोट का पुनर्निर्माण कर सकें.
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भारी बर्फबारी की दी है चेतावनी
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मध्यम से भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी. जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में सड़क और हवाई संपर्क पूरी तरह से ठप होने की संभावना जताई जा रही थी. श्रीनगर में मौसम विभाग के कार्यालय ने कहा कि हिमपात की आशंका के बीच सोमवार को गुलमर्ग और पहलगाम को छोड़कर जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर दर्ज किया गया था.
कश्मीर और लद्दाख वर्तमान में 40 दिनों की सबसे कठिन सर्दियों की चपेट में है. जिसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' के रूप में जाना जाता है. 21 दिसंबर से शुरू हुआ यह कठोर काल 31 जनवरी को समाप्त होगा. इसके बाद 20 दिन लंबा 'चिल्लई खुर्द' और 10 दिन लंबा 'चिल्ला बच्चा' होता है. गुलमर्ग के विश्व प्रसिद्ध रिसॉर्ट में पारा शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो मौसम के दौरान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)