India-China Border: चीन से सटे बॉर्डर से लापता हुए 2 भारतीय, पुलिस ने कहा- नहीं पता LAC क्रॉस की या नहीं
Indo-China Border: एसपी राइक कामसी ने कहा कि हमने 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. हमने उनके परिवारों, रिश्तेदारों से बात की. उन्होंने कहा कि दोनों शख्स 19 अगस्त को गए थे.
India-China Border: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारत-चीन बॉर्डर (India-China Border) पर 2 शख्स लापता हो गए हैं. सूबे की पुलिस (Police) ने कहा है कि अगस्त में भारत-चीन सीमा के निकट चागलगाम इलाके से लापता हुए दो लोगों की तलाश की जा रही है.
अंजॉ जिला (Anjaw District) के एसपी ने राएक कामसी (Rike Kamsi) ने बताया कि एलएसी (LAC) पार करने की पुष्टि नहीं हुई है. यह एक बड़ा क्षेत्र है, जहां कोई सड़क मार्ग नहीं है और कोई मोबाइल नेटवर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने एलएसी के साथ तैनात सेना को सूचित किया है और अगर उन्हें कुछ पता चलता है तो पुलिस को सूचित करेंगे.
एसपी ने बताया कि हमने 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. हमने उनके परिवारों, रिश्तेदारों से बात की. दोनों 19 अगस्त को गए थे. किसी ने उन्हें आखिरी बार 24 अगस्त को देखा था. हालांकि, पुष्टि नहीं हुई कि उन्हें आखिरी बार किसने देखा था या उन्हें आखिरी बार कहां देखा गया था. कहा जा रहा है कि यह छगलागाम क्षेत्र था, जहां देखें जाने की उम्मीद जतायी जा रही है.
लापता युवक के परिवार वालों ने सरकार से मांगी मदद
लापता हुए लोगों की पहचान चीन की सीमा से सटे अंजॉ जिले के गोइलियांग शहर के बेटिलम टिकरो और बेइंग्सो मन्यु के तौर पर की गई है. उनके परिवारों ने सरकार से मदद मांगी है. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि दोनों युवक 19 अगस्त को औषधीय जड़ी-बूटियों की तलाश में छगलागाम क्षेत्र के लिए निकले थे और आखिरी बार 24 अगस्त को देखे गए थे.
परिवार का दावा-चीनी सेना के कब्जे में दोनों
हालांकि, बेटिलम (Bateilum Tikro) के छोटे भाई दिशांसो चिक्रो ने दावा किया कि दोनों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने हिरासत में ले लिया होगा. चिक्रो ने कहा, "हमें शक है उन्होंने अनजाने में एलएसी (LAC) पार कर ली होगी और पीएलए ने उन्हें हिरासत में ले लिया होगा. हम बेहद चिंतित हैं." चिक्रो ने यह भी कहा कि परिवार ने एक पत्र के जरिए से हयूलियांग विधानसभा क्षेत्र के विधायक (MLA) दासंगलू पुल का इस ओर ध्यान आकर्षित किया है.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: क्या गांधी परिवार का अध्यक्ष न होना कांग्रेस के लिए अच्छा होगा? जानिए खड़गे का जवाब
MP News: दिग्विजय सिंह बोले- भारत जोड़ो यात्रा की वजह से मोहन भागवत को जाना पड़ा मदरसा-मस्जिद