(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
1 रॉन्ग टर्न और करीब आ गए IndiGo के 2 विमान, दिल्ली एयरपोर्ट पर टल गया बड़ा हादसा!
दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के दो विमान टकराते टकराते बच गए. AAIB घटना की जांच कर रही है. यह घटना एक विमान के गलत दिशा में मुड़ने की वजह से हुई. हालांकि, पायलटों और एटीसी की सूझबूझ से ये हादसा टल गया.
दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त बड़ी दुर्घटना होने से बच गई, जब उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दो विमान एक दूसरे के करीब आ गए. ये घटना नवंबर की बताई जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक विमान अचानक से गलत दिशा में मुड़ गया, जिसके चलते यह विमान दूसरे विमान के करीब आ गया, जिसने कुछ ही क्षण पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे से उड़ान भरी थी.
AAIB की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 17 नवंबर 2023 की बताई जा रही है. इंडिगो के Airbus A321 6E-2113 ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. जबकि A320 6E-2206 ने रायपुर के लिए उड़ान भरी थी. 6E-2113 को रनवे 27 से उड़ान भरने की अनुमति मिली थी. इसने दोपहर 12.31 पर उड़ान भरी. एटीसी से विमान को 8000 फीट तक ले जाने की अनुमति मिली थी. लेकिन तभी एटीसी ने पाया कि विमान लेफ्ट दिशा की ओर जा रहा, जो रनवे 29R का टेक-ऑफ पाथ है. इसी समय रायपुर जाने वाले 6E-2206 को एटीसी से अनुमति मिली और इसने रनवे 29R से टेक ऑफ किया. इसे 4000 फीट तक की अनुमति मिली थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, जब विमान 6E-2206 एटीसी से मिले निर्देश का पालन करते हुए आगे बढ़ रहा था, तभी 6E-2113 विमान उसके करीब आ गया. इसके बाद दोनों विमानों को अलर्ट जारी किया गया. इसके बाद दोनों विमानों के पायलट ने एटीसी द्वारा बताए निर्देशों का पालन किया और सही रास्ते पर आगे बढ़े. हालांकि, इस दौरान किसी भी यात्री या विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
खराब मौसम में फंसा इंडिगो का विमान
एक अलग घटना में सोमवार को इंडिगो का एक विमान सोमवार को खराब मौसम में फंस गया. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक,विमान के खराब मौसम में फंसने के चलते यात्रियों में दहशत फैल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोगों का डर साफ देखा जा सकता है. विमान ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. भारी बारिश के चलते मुसीबत का सामना करना पड़ा.