नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार समेत अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान पता चला है कि आतंकी देवबंद भी गए थे और विशेष आतंकी ट्रेनिंग लेने के लिए नेपाल के रास्ते पाकिस्तान जाना चाहते थे. इनके पास से बरामद मोबाइल से भी कई अहम खुलासे हुए हैं.


जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं दोनों आतंकी


पुलिस के मुताबिक यह दोनों आतंकवादी दिल्ली एनसीआर को दहलाने के इरादे से यहां आए थे, लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को समय रहते इन के बारे में सूचना मिल गई और इन्हें दिल्ली की मिलेनियम पार्क के पास से दबोच लिया गया. इनके नाम अब्दुल लतीफ और मोहम्मद असलम है, यह दोनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा और बारामूला इलाके के रहने वाले हैं.


पुलिस को शुरूआती पूछताछ के दौरान पता चला यह दोनों सोशल नेटवर्क के जरिए पाकिस्तानी स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के संपर्क में थे और उसके बाद यह लोग अपने घर से भी भाग खड़े हुए थे. यह भी आरोप है कि इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर और आसपास की कुछ आतंकी गतिविधियों में भी भाग लिया था और अब इनका इरादा पाकिस्तान जाने का था. इन दोनों आतंकवादियों के पास से जो मोबाइल फोन बरामद हुए उनसे भी अनेक खुलासे हुए हैं.


बरामद मोबाइल से हो रहे हैं खुलासे


आतंकवादियों के पास बरामद मोबाइल से हो रहे अनेक खुलासे इनके मोबाइल से जहां एक तरफ जैश सरगना मसूद अजहर का वीडियो मिला है. वहीं दूसरी तरफ इनके पाकिस्तानी आकाओं द्वारा दिए गए अनेक एम निर्देश भी बरामद हुए हैं, जिनके बारे में पुलिस की पूछताछ जारी है कि आखिर इनके इरादे क्या थे.


अब तक हुई पूछताछ के दौरान पता चला है की आतंकी आतंकवाद की स्पेशल ट्रेनिंग लेने के लिए पाकिस्तान जाना चाहते थे और उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा के जरिए अनेक बार कोशिश भी की थी लेकिन सीमा पर कड़ी चौकसी के चलते सफल नहीं हो पाई थी. इसके बाद इनकी आकाओं ने इन्हें दिल्ली भेज दिया था आरंभिक पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह लोग सहारनपुर और देवबंद भी गए थे. अब स्पेशल सेल जानना चाहता है कि वहां पर यह किन-किन लोगों से मिले थे और क्या इन्हें वहां से कुछ निर्देश भी मिले थे.


जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी देवबंद क्यों जाता है?


पाकिस्तान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और भारत के देवबंद का आपसी कनेक्शन क्या है और जैश-ए-मोहम्मद का आने वाला हर आतंकवादी आखिर देवबंद क्यों जाता है और वह भी ऐसे भी देवबंद के सारे वाले में एकमत होकर आतंकवाद का विरोध कर चुके हैं. ऐसे में खुफिया एजेंसियां अब इस रहस्य को तलाशने में लग गई है कि आतंकवादी वहां किस से मिलने जाते हैं.


दिल्ली में गिरफ्तार इन दोनों आतंकवादियों को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पूछताछ के लिए स्पेशल सेल रिमांड पर लेगी. अब दिल्ली पुलिस जानना चाहती है कि दिल्ली एनसीआर के कौन से इलाके और वीआईपी इनके निशाने पर थे और यह दिल्ली तथा आसपास किन लोगों के संपर्क में थे. साथ ही दिल्ली से नेपाल जाने के लिए इन्हें किन लोगों की सहायता मिलने वाली थी, इन दोनों से होने वाली पूछताछ में अनेक खुलासे हो सकते हैं. दोनों से पूछताछ जारी है.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली: कोरोना के केस बढ़े तो छोटे स्तर का Lockdown फिर संभव, केंद्र को भेज दिया है प्रस्ताव- केजरीवाल


'लव जिहाद' को लेकर कानून बनाएगी एमपी की शिवराज सरकार, होगी पांच साल की सजा