नई दिल्ली: आतंकवाद की पनाहगाह बन चुका पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में आज पाकिस्तान की फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए. सेना के जवान विनोद सिंह और जाकी शर्मा ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. पाकिस्तानी फायरिंग का जवाब भारतीय सेना दे रही है.


शहीद जवानों में रायफलमैन विनोद सिंह 24 साल के थे, वे अखनूर जिले के दानापुर गांव रहने वाले थे. वहीं दूसरे शहीद जवान रायफलमैन जाकी शर्मा 30 साल के थे. वे जम्मू के हीरा नगर जिले के सनहैल गांव के रहने वाल थे.


सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रायफलमैन जाकी शर्मा और रायफलमैन विनोद सिंह बेहद बहादुर और ईमानदार सिपाही थे. देश हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य की भक्ति के लिए उन्हें याद रखेगा.