Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के ओके गांव की घेराबंदी कर वहां तलाशी अभियान शुरू किया था, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई है.


पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय निवासी थे और लश्कर से जुड़े थे. उन्होंने बताया कि वे इससे पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में संलिप्त थे. वहीं इस मामले में कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस घटना पर ट्वीट किया था.






इन दिनों कश्मीर घाटी में लगभग हर रोज ही सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में आतंककियों से मुठभेड़ हो रही है. गौरतलब है कि 3 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवन में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक खूंखार आतंकवादी को मार गिराया गया. 


कुमार ने कहा कि हाफिज उर्फ हमज़ा बांदीपोरा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या समेत अन्य आतंकी वारदातों में शामिल रहा है. इससे पहले पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के छह आतंकवादी मारे गए जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. यह सभी आतंकी भी दो अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए थे. जिनमें से दो आतंकियो के पाकिस्तानी होने की पुष्टि हुई थी.


UP Election 2022: अखिलेश यादव के 'कृष्ण सपने में आते हैं' वाले बयान पर CM योगी ने किया पलटवार, जानें- क्या कहा


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- हर रात सपने में आते हैं भगवान श्री कृष्ण और कहते हैं....