श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आज दो आतंकियों ने सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के बाद सरेंडर कर दिया. दोनों लश्कर के आतंकी हैं. मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकियों के परिवार को बुलाया गया था. परिवार ने इन दोनों आतंकियों से सरेंडर करने की अपील की. इस अपील को दोनों ने मान लिया. इस सरेंडर को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से दो पिस्टल और कुछ गोलाबारूद बराम हुआ है.



बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 280 जिला विकास परिषद (डीडीसी) सीटों पर 8 चरणों में हुए चुनाव के लिए मतगणना आज होगी. राज्य के सभी 20 जिलों में मतगणना सुबह नौ बजे शुरू होगी. डीडीसी का चुनाव आठ चरणों में हुआ. अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने तथा जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद यह पहली चुनावी कवायद है.


चुनावी माहौल के बीच लश्कर के दो आतंकियों का सरेंडर सेना और देश के मनोबल को बढ़ाने वाला है. साथ ही भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सिर्फ गोली से बही नहीं बल्कि बोली से भी आतंक के सफाया किया जा सकता है.


हाल फिलहाल में हुई घटनाएं
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें घायल आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं 14 दिसंबर को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जम्मू-कश्मीर के एक एनकाउंटर में एक जिंदा आतंकी पकड़ा है. जबकि सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. ये दोनों आतंकी पाकिस्तान के थे. आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.


यह भी पढ़ें...
New Coronavirus Strain: जानिए किन-किन देशों में अबतक कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए हैं?
मुंबई एयरपोर्ट पर युगांडा की महिला गिरफ्तार, सैंडल में छुपा रखी थी ढाई करोड़ की हीरोइन
कोलकाता: शुभेंदु अधिकारी आज होंगे विधानसभा स्पीकर के सामने पेश, अस्वीकार हो चुका है इस्तीफा