एक्सप्लोरर
Advertisement
कमला मिल्स अग्निकांड: रेस्टोरेंट के दो मैनेजर गिरफ्तार, मालिक अभी तक फरार
छत पर स्थित पब में जन्मदिन के जश्न के दौरान भीषण आग इमारत में फैल गयी थी, जिससे 14 लोगों की मौत हो गयी थी और 21 अन्य घायल हो गए थे.
मुंबई: मुंबई के कमाल मिल्स कंपाउंड में आग लगने की घटना को लेकर दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. one above रेस्टोरेंट के दो मैनेज केविन बाबा और लिस्बन रोपर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन रेस्टोरेंट का मालिक अभी तक फरार है. गुरुवार को मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड के रेस्टोरेंट में आग लगने से चौदह लोगों की जान चली गई थी.
वहीं, ‘1 एबव’ पब में आग लगने की घटना के बाद पब के दो सह-मालिकों के खिलाफ भी पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. छत पर स्थित पब में जन्मदिन के जश्न के दौरान भीषण आग इमारत में फैल गयी थी, जिससे 14 लोगों की मौत हो गयी थी और 21 अन्य घायल हो गए थे. पूरी कहानी: मुंबई के कमला मिल्स में गुरुवार रात क्या हुआ था? गुरुवार रात सवा बारह बजे जब यहां आग लगी तो लाइन से बने तीन रेस्टोरेंट में करीब 200 लोग मौजूद थे. सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे जिंदगी और मौत की लड़ाई हुई होगी. मध्य मुंबई की बेहद मशहूर और पॉश इलाके कमला मिल्स में 1 ABOVE रेस्टोरेंट बना हुआ था. रोज की तरह खाना पीना मौज मस्ती चल रही थी. अचानक कुछ चिंगारियां आग की लपटों में बदल गईं. आस पास के कई रेस्टोरेंट में पहुंची आग आग पास ही मौजूद मोजोज रेस्टोरेंट के लाउंज तक पहुंच गई. लपटों में लंदन टैक्सी बार भी घिर गया. सूचना मिलते ही बीएमसी अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम कमला मिल्स पहुंच गई. फौरन ही आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान शुरू किया गया. घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया. हादसे में 11 महिलाओं समेत 14 लोगों जान गई इस हादसे में 14 लोग बदनसीब रहे जिनकी जान चली गई, इनमें 11 महिलाएं थीं. मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है क्योंकि वन एबव रेस्टोरेंट की इमारत के भीतर और टेरेस के बाहर बने लाउंज में भी धुआं चारों ओर फैल गया था. सुबह तक इमारत के शीशे तोड़कर धुएं को निकाला जाता रहा. आग से निपटने के इंतजाम नहीं थे आग की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है लेकिन कुछ लोगों का ये भी कहना है कि आग की घटना के वक्त एलपीजी सिलेंडरों के ब्लास्ट की आवाज भी सुनाई दे रही थी. वन एबव रेस्टोरेंट अब सवालों के घेरे में है. आरोप लग रहे हैं कि वन एबव रेस्टोरेंट के भीतर आग की घटना से निपटने के सही इंतजाम नहीं थे. शिकायत के बावजूद अवैध निर्माण हुआ रेस्टोरेंट के 3 मालिकों और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. तीनों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग वन एबव रेस्टोरेंट में मौजूद थे. सात महीने पहले वन एबव रेस्टोरेंट में अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत की गई थी लेकिन अवैध निर्माण चलता रहा.#FLASH: Two managers of '1-Above' pub arrested in connection with Kamala Mills Fire tragedy, confirms Mumbai Police. pic.twitter.com/neoFBYNkDK
— ANI (@ANI) January 1, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion