Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. भक्तों का तांता लगा हुआ है तो वहीं एक्स पर एक शख्य ये कहा रहा है कि कुंभ में ठंड लगने से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. यही नहीं उस शख्स का ये भी कहना है कि आपातकालीन आईसीयू कैंप मरीजों से खचाखच भरे हुए हैं. बस फिर क्या था… इसी बात पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. 


एक्स पर एक यूजर दीपक शर्मा नाम के शख्स ने गलत अफवाह फैलाने के लिए यूपी पुलिस और बिजनौर पुलिस को टैग करते हुए शुभम कटारिया और राकेश यादव आजमगढ़ियां नाम के शख्स की गिरफ्तारी की मांग की है. दीपक शर्मा ने बाकायदा उस शख्स का नाम बताया और ये भी बताया कि वह बिजनौर के नगीना का रहने वाला है. 


एक्स पोस्ट में बताई पहले शख्स की डीटेल


दीपक शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा, “बिजनौर पुलिस और यूपी पुलिस कृपया संज्ञान लें ये शख्ल महाकुंभ पर अफवाह उड़ाकर माहौल खराब कर रहा और  राष्ट्र की छवि को धूमिल कर रहा है. इसे सबक सिखाया जाए कि ये याद रखे.” शर्मा ने आगे लिखा इस पोस्ट को तब तक शेयर किया जाए, जब तक वह गिरफ्तार नहीं हो जाता. 






पुलिस ने दर्ज की FIR


वहीं बिजनौर पुलिस की ओर से दीपक शर्मा की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा गया, “थाना प्रभारी बढापुर को अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है.”


दूसरे ने भी फैलाई अफवाह


वहीं एक दूसरे शख्स राकेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर यही दावा किया कि महाकुंभ में 11 लोगों की ठंड लगने के कारण हार्ट अटैक से मौत हो गई है और स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक नहीं है. इस पर भी भड़कते हुए दीपक शर्मा ने एक्स पर इस शख्स के बारे बताया कि इसका नाम राकेश यादव है और यह  ईशापुर पंडिराव, फूलपुर, आजमगढ़ का रहने वाला है. इसका अपराध ये है कि यह महाकुंभ को लेकर अफवाह फैला रहा है. इस पोस्ट में भी यूपी पुलिस, आजमगढ़ पुलिस, सीएम योगी को टैग किया गया. 






सोशल मीडिया यूजर दीपक शर्मा का कहना है कि शुभम कटारिया और राकेश यादव नाम के ये दो शख्स सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर अफवाह फैला रहे हैं और राष्ट्र की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए इन लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.


पुलिस ने की कार्रवाई


इस मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को FIR दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार, पकड़ी थाने में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह की तहरीर पर लालू यादव संजीव नामक युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अवकाश कुमार सिंह ने शिकायत की थी. सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े आरोपी ने फेसबुक पर गलत जानकारी पोस्ट की थी.  


यह भी पढ़ें- ‘ये है केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली’, AAP संयोजक पर राहुल गांधी का तंज; वीडियो में देखे और क्या बोले