(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू कश्मीर: कुलगाम जिले के हांजीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
जैसी ही सुरक्षाबलों की टीम इलाके में पहुंची, आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आज भारतीय सुरक्षाबलों आंतकियों के नापाक मंसूबों को एक बार फिर नाकाम कर दिया है. आज कुलगाम जिले के हांजीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. ये मुठभेड़ आज सवेरे शुरू हुई थी. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
आतंकवादियों की पहचान का अभी पता नहीं चला
पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर जोन विजय कुमार (IPS) ने कहा कि जारी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए हैं. हालांकि मारे गए आतंकवादियों की पहचान का अभी पता नहीं चल सका है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की एक संयुक्त टीम, सेना के जवान और सीआरपीएफ ने इस इलाके में सर्च अभियान शुरू किया था.
जम्मू और कश्मीर: कुलगाम जिले के मंजगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सवेरे शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। https://t.co/2I7RiyMoxM pic.twitter.com/4ytjCT4bcL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
दो से तीन आतंकियों के छुपने की आशंका
इसके बाद जैसी ही सुरक्षाबलों की टीम इलाके में पहुंची, आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में अभी दो से तीन आतंकियों के छुपने की आशंका है.
यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप-10 देशों में अब भारत भी शामिल, जानें क्या है देश की स्थिति
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन के आज दो महीने पूरे, जानें अब क्या हैं हालात?