नोटबंदी: छत्तीसगढ़ में जहर खाकर दी जान, पश्चिम बंगाल में तनाव में खुदकुशी
छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से देश में नोटबंदी के कारण मरने वालों की तादाद दिन ब दिन बढ़ता ही जा रही है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नोटबंदी के कारण पति और पत्नी ने जहर खा कर अपनी जान देने की कोशिश की जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी को गंभीर अवस्थआ में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ के बस्तर के तोंगपाल में रहने वाले रामधर और रीता मजदूरी करके अपना घर चलाते थे. नोटबंदी के बाद से इन्हें काम नहीं मिल रहा था. करीब एक महीने से मजदूरी नहीं मिलने की वजह से दोनों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई थी.
आखिरकार तंग आकर दोनों ने जहर खा लिया. रामधर की तुरंत मौत हो गई, जबकि इनकी पत्नी रीता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज अभी चल रहा है.
पश्चिम बंगाल में नोटबंदी के तनाव में खुदकुशी
दूसरी खबर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के सलकिया से है, जहां देबाशीष भक्त नाम के एक कारोबारी ने खुदकुशी कर ली. परिवारवालों के अनुसार देबाशीष नोटबंदी की वजह से अपने यहां काम करने वाले मजदूरों को उनकी तनख्वाह नहीं दे पा रहे थे इसलिए वो काफी परेशान थे.
परिवारवालों का आरोप है कि इस वजह से देबाशीष तनाव और डिप्रेशन में चल रहे थे. आखिरकार इन सब से तंग आकर उन्होंने खुदकुशी कर ली.