पुलिस कॉन्स्टेबल, उप सरपंच समेत कइयों की हत्या के आरोपी दो नक्सलियों को महाराष्ट्र पुलिस ने किया ढेर
गढ़चिरोली पुलिस के एसपी अंकित गोयल ने बताया की हमें जानकारी मिली थी कि मौजा गट्टा इलाके के पास जंगलों में नक्सली हैं, जो किसी मकसद से वहां आए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरोली इलाके में पुलिस की सी सिक्सटी यूनिट ने मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सलियों को मार गिराया. गढ़चिरोली पुलिस के एसपी अंकित गोयल ने बताया की हमें जानकारी मिली थी कि मौजा गट्टा इलाके के पास जंगलों में नक्सली हैं, जो किसी मकसद से वहां आए हैं.
इसके बाद सी सिक्सटी के जवानों ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया. सुबह 6 बजे के दौरान करीब 20 से 25 नक्सलियों ने पुलिस पर अचानक से गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद हमारे जवानों ने खुद की डिफेंस में उनपर गोलियां चलाईं. करीब 45 मिनट तक हुई गोलीबारी के बाद सारे नक्सली जंगल में कहीं फरार हो गए.
हमारे सी सिक्सटी के जवानों ने बाद में उस जगह का मुआयना किया तो उन्हें दो नक्सलि मृत अवस्था मे मिले. दोनों नक्सलियों की मौत पुलिस की गोल से हुई. बाद में मृतक नक्सलियों की पहचान की गई तो पता चला उसमें से एक का नाम विनय लालू नरोटे है, जिसकी उम्र 31 साल है. इस पर सरकार ने 2 लाख रुपये का इनाम रखा था. विनय लोकल ऑर्गेनाइज़ेशन स्कॉड (एलओएस/दलम) का महत्वपूर्ण सदस्य था.
दूसरे नक्सल का नाम विवेक उर्फ सूरज उर्फ मनोहर कानू नरोटे है. इसपर 6 लाख रुपये का इनाम था. ये लोकल ऑर्गेनाइज़ेशन स्कॉड (एलओएस/दलम) का पदाधिकारी था. दोनों बड़े ही खूंखार थे.
एसपी अंकित गोयल ने बताया कि विनय के खिलाफ हत्या, आगजनी, और हमले करने जैसे कुल 16 मामले दर्ज हैं, तो विवेक के खिलाफ भी हत्या, आगजनी जैसे कुल 18 मामले दर्ज हैं.
इन लोगों ने साल 2020 में नागपुर से करीब 170 किलोमीटर दूर भमरागढ़ तालुका के कोटि गांव में पुलिस कॉन्स्टेबल दुष्यंत नंदेश्वर और दिनेश भोसले पर गोली चला दी थी. इस घटना में दुष्यंत शाहिद हो गए थे तो दिनेश जख्मी हुए थे.
इन पर आरोप है कि इन लोगों ने इसी साल के अप्रैल महीने में एटपल्ली तालुका के बर्गी गाँव मे उपसरपंच रामा तलंडी की गोलियों से हत्या कर दी थी. ये हत्या उस समय हुई थी जब वो किसी शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे, तब ये नक्सली शादी के कार्यक्रम में गांव वालों के भेष में घुस गए और फायरिंग करने लगे.
पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने कई आदिवासियों की भी हत्या की है. हाल ही में पुलिस का खबरी समझकर विनोद मड़ावी नाम के शख़्स की हत्या की थी. इनकी हत्या की लिस्ट बहुत ही बड़ी है. इन लोगों ने पुरसल गोंदी गांव के अशोक कुरसमी नाम के शख्स की भी हत्या की थी, साथ ही पुलिस सहायक केंद्र गड्डा जंक्शन की पोस्ट पर भी अंधाधुंध फायरिंग की थी.
पुलिस का मानना है कि आज सुबह की फायरिंग में कई और नक्सल जख्मी हुए हैं, जिनको ढूंढने काम चल रहा है. पुलिस ने बताया कि फरवरी से जून के महीने में नक्सली टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैम्पियन (टीसीओसी) चलाते हैं. इस दौरान वो काफी एग्रेसिव होते हैं. पुलिस ने कहा कि इस दौरान गढ़चिरौली पुलिस भी काफी अग्रेसिव होकर इनके खिलाफ कैम्पियन चलाएगी, ताकि भविष्य में कोई और इनका शिकार ना हो.
सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत घटाई, अदार पूनावाला ने किया एलान