Kulgam Encounter: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले पाकिस्तानी साजिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर के दौरे से पहले सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया है. कुलगाम में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के दो नामी आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
PM Narendra Modi In J&K: प्रधानमंत्री आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. उससे पहले सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया है. कुलगाम के मिरहमा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के हैं और उनकी पहचान सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है.
इन आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल्स, 7 एके मैग्जीन्स और 9 ग्रेनेड बरामद हुए हैं. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इस मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जैश के दो आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे और इनकी पहचान सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है. ये आतंकी कुलगाम-शोपियां जिले के इलाकों में साल 2018 से एक्टिव थे.
#KulgamEncounterUpdate | Both the killed JeM terrorists are Pakistanis. Incriminating materials, arms & ammunition including 2 AK rifles, 7 AK magazines, 9 grenades were recovered from their possession. Search still underway: IGP Kashmir, J&K Police
— ANI (@ANI) April 24, 2022
उन्होंने आगे बताया कि इन आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार गोला बारूद बरामद हुआ है जिसमें 2 एके-47, 7 एके मैग्जीन और 9 ग्रेनेड शामिल हैं.
वहीं जम्मू के बिश्नाह जिले के ललियान गांव में एक संदिग्ध विस्फोट हुआ है. ये विस्फोट खेत के बीचोबीच हुआ है. हालांकि विस्फोट किस कारण से हुआ है इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
Jammu | "Suspected blast" reported by villagers in open agricultural land in Lalian village, Bishnah
— ANI (@ANI) April 24, 2022
Suspecting it to be a lightning strike or a meteorite; Investigation is underway, say police. pic.twitter.com/6PFaD8hHN0
जम्मू कश्मीर: आतंकियों की कायराना करतूत, कुलगाम के ड्राइवर को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम