PM Narendra Modi In J&K: प्रधानमंत्री आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. उससे पहले सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया है. कुलगाम के मिरहमा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के हैं और उनकी पहचान सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है.


इन आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल्स, 7 एके मैग्जीन्स और 9 ग्रेनेड बरामद हुए हैं. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इस मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जैश के दो आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे और इनकी पहचान सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है. ये आतंकी कुलगाम-शोपियां जिले के इलाकों में साल 2018 से एक्टिव थे.


 






उन्होंने आगे बताया कि इन आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार गोला बारूद बरामद हुआ है जिसमें 2 एके-47, 7 एके मैग्जीन और 9 ग्रेनेड शामिल हैं.


वहीं जम्मू के बिश्नाह जिले के ललियान गांव में एक संदिग्ध विस्फोट हुआ है. ये विस्फोट खेत के बीचोबीच हुआ है. हालांकि विस्फोट किस कारण से हुआ है इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.






Jammu Kashmir News: कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने शख्स को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस


जम्मू कश्मीर: आतंकियों की कायराना करतूत, कुलगाम के ड्राइवर को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम