अहमदाबाद में हो रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, 12 शीशियों के साथ दो गिरफ्तार
अहमदाबाद में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार 37,440 की कीमत की रेमडेसिविर की 12 शीशियों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
अहमदाबादः देशभर में कोरोना संक्रमण के फैलने के साथ ही इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. वहीं देश के कई हिस्सों से कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, और कुछ जगहों से इसकी कालाबाजारी की खबरें भी सामने आ रही है. जिसे लेकर प्रशासन काफी सख्त कार्रवाई कर रही है.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी
अहमदाबाद में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. रेमडेसिविर एक एंटी-वायरल दवा है जिसका उपयोग व्यापक रूप से कोविड-19 के उपचार में किया जाता है और महामारी की दूसरी लहर के दौरान इसकी मांग में अत्यधिक वृद्धि हुई है.
12 शीशियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि एक विशेष सूचना के आधार पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने नारनपुरा इलाके में एक चौराहे पर निगरानी रखी और शहर के दो निवासियों जिगर पारेख और अशोक दर्जी को 37,440 की कीमत की रेमडेसिविर की 12 शीशियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. विज्ञप्ति में कहा गया कि जब्त शीशियों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
इसे भी पढ़ेंः
बिहारः पटना में सात साल से बंद पड़ा था यह ऑक्सीजन प्लांट, अब हाई कोर्ट के निर्देश पर हो रहा शुरू
खतरनाक फंगल इन्फेक्शन 'म्यूकोरमाइकोसिस' से बचने के पांच तरीके जान लीजिए