Mumbai Building Collapse: मुंबई के लिए रविवार (25 जून) हादसों का दिन रहा. यहां पहले घाटकोपर में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. इसके बाद दोपहर के समय विले पार्ले (Vile Parle) इलाके में नानावती अस्पताल के नजदीक ग्राउंड-प्लस-तीन मंजिला इमारत ढह गई. इमारत में फंसे पांच लोगों को निकाला गया और कूपर अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.
बीएमसी ने कहा कि प्रिशिला मिसौइता (65 वर्ष) और रोबी मिसौइता (70 वर्ष) नाम के दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य घायल लोगों की हालत स्थिर है. मुंबई अग्निशमन दल और मुंबई पुलिस मौके पर मौजूद हैं. मुंबई में मानसून की बारिश शुरू हो गई है. जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव भी देखा गया है.
घाटकोपर में भी तीन मंजिला इमारत गिरी
इससे पहले रविवार को सुबह घाटकोपर इलाके में भी तीन मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढह गया था. इस दौरान तीसरी मंजिल से चार व्यक्तियों को निकाल लिया गया. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर अभी भी दो व्यक्ति फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
मुंबई में शनिवार से जारी बारिश
अधिकारी ने बताया कि मुंबई और उसके उपनगरों में शनिवार से ही भारी बारिश हो रही है. घाटकोपर में राजावाड़ी कॉलोनी के चित्तरंजन नगर स्थित इमारत का एक हिस्सा सुबह करीब साढ़े नौ बजे ढह गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग, नगर निकाय और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी मौके पर पहुंच गए थे.
बचाव कार्य जारी
इलाके में बिजली और गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के कर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया है. इस हादसे पर महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि घाटकोपर में एक इमारत का हिस्सा ढह गया. चार लोगों को सुरक्षित बचाया गया है और दो लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं, बचाव कार्य जारी है.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-
PM Modi: पीएम मोदी आज रात यूएस और मिस्र की यात्रा से लौटेंगे वापस, BJP ने की ग्रैंड वेलकम की तैयारी