नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर आई है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट ने इसकी मंज़ूरी देते हुए केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा दिया है. बड़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2018 से लागू होगा.





इस बढोतरी का लाभ केंद्र सरकार केन्द्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों अैर 61.17 लाख पेंशनभोगियों को होगा. इससे पहले मार्च 2017 में केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ते को बढ़ाते हुए 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया था. पिछले बार बढ़ाए गए मंहगाई भत्ते को 1 जनवरी 2018 से लागू किया गया था. इसके साथ ही कैबिनेट ने एक अन्य फैसले में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की अनुमानित लागत 800 करोड़ से बढ़ाकर 1435 करोड़ कर दी गई.