नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन जारी है. इस बीच कर्फ्यू में बिना पास के दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कबूतरों को दाना डालने के लिए करीब छह किलोमीटर दूर लाला लाजपत राय फ्लाईओवर पहुंचे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान निजामुद्दीन इलाके के निवासी सादिक खान और सरवन कुमार चौधरी के रूप में हुई है. वे दोनों मंगलवार दोपहर अपनी कार में सवार होकर फ्लाईओवर पर पहुंचे और कबूतरों को दाना डालना शुरू कर दिया. उसके बाद उन्हें देखकर वहां 10-12 लोगों की भीड़ जमा हो गई.


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर भीड़ तितर-बितर हो गई. उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई. वे दोनों एक रेस्तरां चलाते हैं और उनके पास कोई कर्फ्यू पास नहीं था.


पुलिस ने बताया कि दोनों को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि लॉकडाउन के बीच जारी कर्फ्य में बिना पास के किसी को भी सड़क पर आने की अनुमति नहीं दी गई है.


ये भी पढ़ें


तब्लीगी जमात के कुछ सदस्यों को दिए गए नोटिस, विवादों से रहा है मरकज का पुराना नाता

इंदौर: सैंपल लेने गए मेडिकल स्टाफ पर पत्थरों से हमला, दो महिला डॉक्टर्स घायल