Hyderabad Minor Girl Sexually Assaulted: हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न (Sexually Assaulted) के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आईपीसी (IPC) और पॉक्सो (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि, हैदराबाद (Hyderabad) के जुबली हिल्स (Jubliee Hills) इलाके में 28 मई को एक पार्टी के बाद घर लौट रही एक 17 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप (Hyderabad Gang Rape) किए जाने के कुछ दिनों बाद ही ये एक और मामला सामने आया है.
ताजा घटना में नाबालिग लड़की 31 मई को लापता हो गई थी और बाद में उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. उनकी शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया. बाद में पुलिस टीम ने गश्त करते हुए लड़की को ढूंढ लिया था. वहीं आरोपियों की पहचान कैब चालक शेख कलीम अली उर्फ कलीम और मोहम्मद लुकमान अहमद याजदानी उर्फ लुकमान के रूप में हुई है.
कैब में घर छोड़ने का दिया लालच
मुगलपुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जांच के दौरान, पुलिस गश्ती दल ने 1 जून को सुबह करीब 5 बजे लड़की का पता लगाया. बाद में उसे बयान दर्ज करने के लिए भरोसा सेंटर ले जाया गया. नाबालिग ने अपने बयान में कहा कि वह अपने माता-पिता के घर पहाड़ी शरीफ जा रही थी. पुलिस के अनुसार, नाबालिग ने कहा कि आरोपी कैब चालक शेख कलीम अली ने देखा कि वह अकेली थी और उससे पूछा कि क्या वह कहीं जाना चाहती है. नाबालिग लड़की ने जवाब दिया कि वह शाहीन नगर जाना चाहती है. लेकिन उसके पास पैसे नहीं हैं. कलीम ने नाबालिग लड़की को उसके घर छोड़ने का लालच दिया और उसे अपनी कार में ले गया.
दोस्त के घर ले जाकर किया यौन उत्पीड़न
रास्ते में लगभग 10 बजे, उसने दूसरे आरोपी मोहम्मद लुकमान अहमद याजदानी उर्फ लुकमान को कार में बैठाया. वे दोनों उसे कोंडुरग गांव स्थित आरोपी लुकमान के घर ले गए, जहां कलीम और लुकमान ने नाबालिग का जबरन यौन उत्पीड़न (Sexually Assaulted) किया. पुलिस (Hyderabad Police) ने आगे बताया कि कलीम ने बाद में सुबह करीब 5 बजे नाबालिग (Minor Girl) को अपनी कैब (Cab) में सुल्तानशाही (Sultanshahi) छोड़ दिया. भरोसा सेंटर में नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने पहले से दर्ज मामले में आईपीसी की धाराओं में बदलाव किया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-