अचानक आई बाढ़ की चपेट में आए दो शख्स, जम्मू पुलिस ने बचाई जान
रविवार को तवी नदी में आई अचानक बाढ़ में दो लोग फंस गए. जम्मू पुलिस ने समय रहते दोनों को बचा लिया.
जम्मू: जम्मू के नगरोटा इलाके में रविवार को तवी नदी में आयी अचानक बाढ़ की चपेट में दो लोग आ गए. हालांकि, तेज़ पानी के बहाव में फंसे इन दोनों लोगो को जम्मू पुलिस ने समय रहते बचा लिया. दोनों की पहचान शम्स्द्दीन और लादेन के रूप में हुई है.
रविवार की है घटना
बता दें कि मामला रविवार का है, जब नगरोटा इलाके के दो लोग शम्स्द्दीन और लादेन तवी नदी में किसी काम से गए थे. लेकिन जम्मू के पहाड़ी इलाको में हुई बारिश के चलते अचानक तवी नदी में बाढ़ आ गई और यह दोनों शख्स उफनते पानी के बहाव में फंस गए.
नगरोटा के एसडीपीओ मोहन शर्मा के मुताबिक उन्हें जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो वो पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे. लगातार बढ़ रहे पानी के बीच ही बचाव ऑपरेशन शुरू किया गया और बोट के सहारे तवी नदी के बीचो बीच बने टापू पर फंसे इन दोनों लोगो तक पहुंचा गया और उन्हें सही सलामत बचाया गया.
यह भी पढ़ें-
ऑनलाइन क्लास को लेकर सांसदों ने सरकार से पूछा- कैसे होगी गरीब छात्रों की पढ़ाई?