SpiceJet: फ्लाइट कॉकपिट में गुजिया-कॉफी रखना पड़ा भारी, स्पाइसजेट से हटाए गए दो पायलट
Two Pilots Removed From SpiceJet: स्पाइस जेट की कॉकपिट के अंदर खाने को लेकर सख्त पॉलिसी है. इसका पालन करना सभी क्रू मेंबर्स के लिए अनिवार्य है.
SpiceJet Action On Two Pilots: स्पाइस जेट (SpiceJet) ने अपने दो पायलट्स को ऑफ रोस्टर (उड़ान ड्यूटी से हटाना) कर दिया है. उन्होंने होली के दिन फ्लाइट डेक के सेंटर कंसोल के ऊपर कॉफी का ग्लास और गुजिया रखी थी. स्पाइसजेट के अधिकारियों का कहना है कि पायलटों ने ऐसा करके फ्लाइट सुरक्षा को खतरे में डाला था. यह घटना होली (8 मार्च 2023) के दिन दिल्ली से गुवाहाटी स्पाइसजेट की फ्लाइट में हुई थी. दोनों पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया और मामले की जांच चल रही है.
स्पाइसजेट एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि कॉकपिट के अंदर खाने को लेकर कंपनी की सख्त पॉलिसी है. इसका पालन सभी फ्लाइट क्रू को करना होता है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. तब तक के लिए दोनों को ही ऑफ रोस्टर कर दिया गया है. कंसोल पर रखा ग्लास थोड़ा भी छलक जाता तो इससे विमान की सुरक्षा पर असर पड़ सकता था.
हो गया था फोटो वायरल
जिस समय दोनों पायलट्स कॉफी-गुजिया का मजा ले रहे थे उस समय प्लेन 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. फोटो वायरल होने पर डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर लाइन को निर्देश दिए कि वह इन पायलट्स की पहचान कर तुरंत एक्शन ले.
Two pilots of @flyspicejet have been off roster (removed from flying duty) for celebrating Holi while operating the flight. The incident happened last Wednesday. While having Gujiya on the #Delhi #Guwahati flight. 🙈 #AvGeek via @Ashoke_Raj pic.twitter.com/jDFOZEagtq
— Saleem Iqbal Qadri (@SaleemQadri_) March 16, 2023
सीनियर पायलट्स ने जताई नाराजगी
कुछ सीनियर पायलट्स ने भी इस तरह गैर जिम्मेदाराना ढंग से होली सेलिब्रेट करने को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही फ्लाइट में नहीं होनी चाहिए. इससे यात्रियों को भी खतरा पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: