खदान से मिले दो कीमती हीरों से बदलेगी मजदूरों की किस्मत, 35 लाख रुपये तक आंकी गई कीमत
मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हीरे की खदानों के लिए पहचाना जाता है. यहां अक्सर खदानों में मजदूरों को कई कीमती हीरे मिले हैं.
![खदान से मिले दो कीमती हीरों से बदलेगी मजदूरों की किस्मत, 35 लाख रुपये तक आंकी गई कीमत Two precious diamonds found in Panna will replace the fate of the workers madhya pradesh खदान से मिले दो कीमती हीरों से बदलेगी मजदूरों की किस्मत, 35 लाख रुपये तक आंकी गई कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/07035956/diamond.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पन्नाः मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में खदान में हीरे मिलने से आजतक कई गरीब मजदूरों की किस्मत बदल गई है. हाल ही में यहां मजदूरों की एक टीम को दो हीरे मिले हैं. जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है. जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इटवा खास गांव के रहने वाले भगवान दास कुशवाह और उसके साथ काम करने वाले श्रमिकों को खदान में खुदाई से 7.94 कैरेट और 1.93 कैरेट के दो कीमती हीरे मिले हैं.
उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मार्च के दूसरे सप्ताह में अन्य हीरों के साथ इन दो हीरों की भी नीलामी कराई जाएगी. नीलामी से मिलने वाली राशि में से सरकार का राजस्व काटकर शेष राशि कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों को दी जाएगी. पन्ना जिले के एक गांव में खदान में मिले इन दो कीमती हीरे से अब एक मजदूर और उसके साथियों के दिन बदल जाएंगे.
वहीं कुशवाह ने बताया कि उसने स्थानीय हीरा कार्यालय में दोनों हीरे जमा करवा दिए हैं. उसने बताया कि उसके साथ पांच मजदूर एक खदान में खुदाई कर रहे थे तभी उन्हें ये दो कीमती हीरे मिले. उन्होंने कहा कि इससे मिलने वाली राशि से उसके परिवार की समस्याओं का समाधान होगा और बच्चों की पढ़ाई में धन का उपयोग किया जा सकेगा.
वहीं विशेषज्ञों ने इन हीरों की कीमत 35 लाख रुपये तक होने का अनुमान लगाया है. मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार बजटः उद्यमियों को करेगी प्रोत्साहित, सिंचाई को लेकर तारकिशोर प्रसाद ने दिया ये बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)