Farmers Killed In Accident: धरना स्थल से घर लौट रहे दो किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत
Farmers Killed In Accident: ये किसान धरना स्थल से ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान शनिवार सुबह करीब 5 बजे एक कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
![Farmers Killed In Accident: धरना स्थल से घर लौट रहे दो किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत Two Punjab Farmers Killed In road Accident one injured returning from protest site Farmers Killed In Accident: धरना स्थल से घर लौट रहे दो किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/3acc1b32b94828575a2159d4a5e0d9c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmers Killed In Accident: हरियाणा के हिसार जिले में शनिवार को टिकरी बॉर्डर पर धरना स्थल से लौट रहे पंजाब के दो किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान सुखदेव सिंह और अजयप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जिनकी आयु क्रमश: 40 वर्ष और 32 वर्ष है. ये मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा के अस्सा बुट्टर गांव के रहने वाले थे. वहीं, हादसे में एक युवक घायल हो गया, जिसकी पहचान रघबीर सिंह के रूप में हुई है.
ये लोग धरना स्थल से ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान शनिवार सुबह करीब 5 बजे एक कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. मृतक अन्य लोगों के साथ गुरुवार को टिकरी बॉर्डर पर गए थे. बता दें कि तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और केंद्र सरकार की ओर से किसानों की अन्य मांग मान लिए जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्च ने किसान आंदोलन को स्थगित करने का एलान कर दिया था.
धरना स्थल से लौट रहे किसान
आंदोलन स्थगित किए जाने के बाद से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर धरना स्थल को खाली किया जा रहा है और किसान अपने घर के लिए वापस लौट रहे हैं. किसान आज यानी 11 दिसंबर को अपनी जीत का जश्न मनाते हुए विजय रैलियां निकालते हुए अपने गांव और घरों के लिए रवाना हुए हैं. इस बीच ये दुर्घटना की खबर सामने आई है.
आंदोलन स्थगित करने का एलान करने के बाद किसान नेताओं ने बताया था कि 11 दिसंबर से किसानों की घर वापसी होगी और 13 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर जाएंगे. वहीं, किसान नेताओं ने बताया था कि संयुक्त किसान मोर्चा बरकरार रहेगा. हर महीने 15 तारीख को बैठक होगी और किसानों के मुद्दे पर आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-
Maradona's Watch: दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की दुबई में चोरी हुई घड़ी असम से बरामद, इतनी है कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)