बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों के बीच पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सुवेंदू अधिकारी ने मोहम्मद यूनुस सरकार को धमकी दी है कि बांग्लादेश के लिए सिर्फ दो राफेल फाइटर जेट ही काफी हैं. मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को बीजेपी और कई हिंदू संगठनों ने बंगाल में बांग्लादेश से लगने वाली सीमाओं पर प्रदर्शन किया और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. इस दौरान सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश चावल, कपड़े से लेकर बिजली तक 97 चीजों के लिए भारत पर निर्भर है, अगर वह ये सब भेजना बंद कर दें तो.


24 परगना जिले के बरसीघाट में बांग्लादेश से लगने वाली सीमा घोजादंगा में बांग्लादेश में हो रहे हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. सुवेंदू अधिकार ने बांग्लादेश के हालातों पर कहा, 'हम बांग्लादेश पर निर्भर नहीं हैं. बांग्लादेश हम पर निर्भर है... अगर हम चावल, कपड़े जैसे 97 सामान भेजना बंद कर दें जो वह हमसे खरीदता है, बिजली झारखंड से लेता है. अगर बिजली भेजना बंद कर दें बांग्लादेश के 80 फीसदी गांवों में रोशनी नहीं होगी.'


सुवेंदु अधिकारी ने धमकी देते हुए कहा, 'हसीमारा में 40 राफेल फाइटर जेट हैं. अगर दो भी भेजे गए तो वह अपना काम कर देंगे.' उन्होंने बांग्लादेश से हमलों पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि हिंदू मंदिरों पर हमले और उन्हें तोड़ने बंद करो. उन्होंने कहा, '16 दिसंबर को हम एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. मोहम्मद यूनुस सरकार कोई सरकार नहीं है बल्कि चरमंथी है. वे कट्टरपंथी हैं, मानव-विरोधी हैं. वे बिल्कुल तालिबान जैसे हैं. यूनुस सरकार ने शेख हसीना जैसी वैध सरकार को हटा दिया.'


सुवेंदु अधिकारी ने यह भी दावा किया कि शेख हसीना बांग्लादेश की सत्ता में वापस आएंगी और प्रधानमंत्री बनेंगी. उन्होंने कहा, 'शेख हसीना एक वैध प्रधानमंत्री हैं, जबकि यूनुस गैरकानूनी तरीके से सत्ता पर काबिज हुए हैं. शेख हसीना प्रधानमंत्री के तौर पर ही ढाका एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी और यूनुस सरकार को सलामी के साथ उनका स्वागत करना होगा.'


यह भी पढ़ें-
अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, राहुल ने राजनाथ सिंह को दिया गुलाब और तिरंगा, रक्षामंत्री ने लेने से किया इंकार