कोल्हापुरः महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की दो बहनों ने आरोप लगाया कि उनकी शादी के बाद 'वर्जिनिटी टेस्ट' किया गया. उनमें से एक के कथित तौर पर टेस्ट में फेल के बाद बात तलाक दे दिया गया. दोनों बहनों के पतियों को कम्युनिटी पंचायत से तलाक की अनुमति दी.


पुलिस को लिखे अपने पत्र में एक बहन ने लिखा कि "हमने कर्नाटक के बेलगाम में शादी की और शादी के चार दिन बाद ही हमें अपने ससुराल वालों के हाथों प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. हमें वर्जिनिटी टेस्ट से गुजरना पड़ा और पांचवें दिन कर्नाटक से कोल्हापुर वापस भेज दिया गया. "  कोल्हापुर के कंजरभाट समुदाय की दोनों बहनों की शादी नवंबर 2020 में कर्नाटक के सेम कम्युनिटी के दो लड़कों से हुई थी.
 
ससुराल वाले समझाने पर भी नहीं माने
पीड़ता के अनुसार, परिवार ने ससुराल वालों को समझाने करने की कोशिश की लेकिन हालात नहीं सुधरे. उसके अनुसार, "हमारे परिवार ने ससुराल वालों को राजी करने की कोशिश की लेकिन चीजें नहीं सुधरीं. बाद में फरवरी के महीने में हमारे ससुराल वालों की मौजूदगी में कम्युनिटी पंचायत ने हमारे तलाक की घोषणा कर दी"


पुलिस ने मामला दर्ज किया
इन बहनों ने मदद के लिए महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति से संपर्क किया और अपने पतियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस संबंध में पति और ससुराल वालों सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों बहनें अपने पतियों पर रेप का मामला दर्ज करने की मांग कर रही हैं.


सरकार से की जाएगी अपील
महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की एक सदस्य सुजाता मेत्रे के अनुसार,  "इन पुरुषों को पहले दोनों लड़कियों पसंद नहीं थी. उन्होंने लड़कियों का शारीरिक शोषण किया है और इसलिए बलात्कार का केस दर्ज होना जरूरी है. वर्जिनिटी टेस्ट एक घृणित कार्य है. ऐसी सामुदायिक पंचायतों को समाप्त करने की आवश्यकता है और हम अपनी अपील सरकार के सामने रखेंगे."  


यह भी पढ़ें-
 Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 आतंकवादी, 14 साल का नाबालिग भी शामिल


देशभर में आज से शुरू होगा 'टीका उत्सव', ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य