लद्दाख: जम्मू कश्मीर के  लद्दाख में बटालिक सेक्टर में पहाड़ पर जमी बर्फ धंसने से भारतीय सेना की एक पोस्ट मलबे में दफ़्न हो गई. इस घटना में पांच सैनिक बर्फ में दब गए हैं,  जिनमें से दो सैनिकों को की मौत हो गई. दो सैनिक सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं. एक जवान की तलाश अभी जारी है.


 


पिछले 48 घंटों में पूरे कश्मीर में काफी ज्यादा बर्फबारी हुई है. इसको देखते गुए करगिल में पहले ही एक अलर्ट जारी कर दिया गया था. जहां ये तूफान आया है वहां सेना की एक पोस्ट पर बीस से चालीस फीट बर्फ गिरी है. जिसके बाद पांच जवान कल शाम को लापता हो गए थे.

लापता जवानों में से दो को बचा लिया गया है, जबकि दो की अस्पताल में मौत हो गई है और एक जवान की तलाश अभी जारी है. कल से ही सेना इस इलाके में स्पेशल टीम लगाकर लापता जवान की तलाश कर रही है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है जवान के जिंदा होने की संभावना कम है. हालांकि सेना की तरफ से ऑपरेशन को स्थगित करने की कोई बात नहीं कही गई है.

सेना से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जवान की तलाश जारी है. हालांकि जवान का बच पाना अब बहुत मुश्किल लग रहा है.