जम्मू के बनिहाल में दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले में सोमवार को दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.
बनिहाल/जम्मू: जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले में सोमवार को दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अवंतीपुरा के शौकत अहमद और कुलगाम के तौफीक अहमद को तड़के साढ़े तीन बजे गूल इलाके से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.
इससे पहले बता दें कि रविवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए थे. इन आतंकियों के पास से कई हथियार और अन्य विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. दोनों आतंकवादी कई संबंधित हमलों में वांछित थे. सूत्रों के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान निकलोरा के बशारत अहमद और खासीपोरा के तारिक अहमद के रूप में की गई है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर की सभी छह लोकसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो गई है. यहां सबसे पहले बारामूला और जम्मू में 11 अप्रैल को चुनाव हुआ. इसके बाद श्रीनगर और उधमपुर में 18 अप्रैल को लोगों ने वोट डाले. अनंतनाग के संवेदनशील लोकसभा सीट होने के कारण यहां तीन चरण में वोट पड़े. सबसे आखिरी में लद्दाख में 6 मई को चुनाव हुआ. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
यह भी पढ़ें- रतलाम: ‘हुआ तो हुआ’ के जरिए पीएम मोदी ने गिनाए कांग्रेस के घोटाले, कहा- ‘अब बहुत हुआ’
MI vs CSK: मुंबई बनी IPL-12 की चैम्पियन, फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया, चौथी बार जीता खिताब BJP नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश को कहा औरंगजेब, सिद्धू से पूछा- ‘अंग्रेज की औलाद हो या कांग्रेस की’ Phase 6: 59 सीटों पर कुल 63 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा 80 तो यूपी में सबसे कम 54 फीसदी मतदान