पश्चिम बंगाल में 'यू' अक्षर से 'UGLY' पढ़ाने के लिए दो शिक्षिकाएं निलंबित
पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में दो शिक्षिकाओं का निलंबन किया गया है. अंग्रेजी वर्णमाला की पुस्तक में 'यू' अक्षर से 'अगली' (बदसूरत) शब्द सांवले रंग के लोगों के लिए अपमानजनक हिस्से को पढ़ाने के आरोप में शिक्षिकाओ का निलंबन किया गया है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्वी वर्धमान जिले में दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है. प्री-प्राइमरी के छात्रों को अंग्रेजी वर्णमाला की पुस्तक में सांवले रंग के लोगों के लिए अपमानजनक हिस्से को पढ़ाने के आरोप में शिक्षिकाओ का निलंबन किया गया है.
संबंधित अक्षर से जुड़े शब्दों और छवियों को छात्रों को समझाने के लिए इस पुस्तक में 'यू' अक्षर से 'अगली' (बदसूरत) शब्द लिखा हुआ है. अक्षर के बगल में छपा चित्र सांवले रंग के एक लड़के का है.
West Bengal suspends two at Bardhaman school after book terms dark-skinned as 'ugly' Read @ANI story | https://t.co/1mqt4WLLh7 pic.twitter.com/LQZZSvjy8A
— ANI Digital (@ani_digital) June 12, 2020
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह पुस्तक शिक्षा विभाग द्वारा निर्दिष्ट पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा नहीं है. स्कूल ने स्वयं यह किताब शामिल की है. छात्रों के मन में पूर्वाग्रह स्थापित करने वाले किसी भी कृत्य को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते भले ही स्कूल अब बंद हों, लेकिन यह मामला उस वक्त सामने आया जब स्कूल के एक छात्र के पिता उसे इस किताब से घर पर पढ़ा रहे थे. उन्होंने अन्य अभिभावकों को सूचित किया और फिर शिक्षा विभाग को इससे अवगत कराया गया.
यह भी पढ़ेंः
उत्तर प्रदेश: 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला