Encounter in Kupwara: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा (kupwara) में गुरुवार (18 जुलाई) को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. सेना ने मुठभेड़ (Encounter) को दौरान दो आतंकियों को मार गिराया. चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में जानकारी देते हुए पोस्ट किया. चिनार कॉर्प्स ने लिखा, 'कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में गुरुवार को दो आतंकवादियों को मार गिराए जाने के साथ ही घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक रोक दिया गया है.'


बीते एक हफ्ते में LoC पर घुसपैठ की ये दूसरी कोशिश थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. अधिकारियों की मानें तो 6 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया गया. 


सेना के अधिकारी ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इलाके में और कितने आतंकी मौजूद हैं. खबरों के मुताबिक अभी भी बॉर्डर पर ऑपरेशन जारी है. बिगड़े हुए मौसम के बीच भी भारतीय सेना के जवान डटे हुए हैं. बीते रविवार (14 जुलाई, 2024) को भी कुपवाड़ा जिले में भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था. 


सेना और पुलिस की टुकड़ी पर गोलीबारी


पुलिस ने बताया कि गुरुवार (18 जुलाई, 2024) को डोडा में कास्तीगढ़ क्षेत्र के जद्दन बाटा गांव में देर रात करीब 2 बजे सेना और पुलिस की एक टुकड़ी पर तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी (Firing) की गई. गनीमत ये रही कि गोलीबारी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना के बाद ही इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. 


'जल्द मिलेगी कामयाबी'


जम्मू-कश्मीर के डोडा किश्तवाड़ रामबन रेंज के DIG श्रीधर पाटिल ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, 'जंगल के इलाके में सभी सुरक्षाबलों के साथ समन्वय बनाकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गुरुवार को भी आतंकियों के साथ हमारी मुठभेड़ जारी है और पूरा भरोसा है कि जल्द ही हमें कामयाबी मिलेगी.'


मौसम पैदा कर रहा मुसीबत


जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान सबसे बड़ी समस्या मौसम बन रहा है. बताया गया कि बादल छाए हुए हैं और पहाड़ी इलाके पल भर में धुंध से घिर जाते हैं. ऐसे में घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ों के बीच सेना को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सेना का जज्बा ऐसा है कि कि जवान खराब मौसम के बीच भी आतंकियों से लोहा ले रहे हैं और कह रहे हैं कि जल्द ही आतंकियों का इलाके से सफाया किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Dibrugarh Express Derailed: यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, 4 की मौत, कई घायल